Ceasefire: 'अब रूस को भी मनाए अमेरिका', युद्ध विराम के लिए राजी होने के बाद बोला यूक्रेन; फ्रांस ने कही यह बात
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका द्वारा प्रस्तावित 30 दिनों को युद्धविराम समझौते का समर्थन किया है, लेकिन ये भी कहा कि अब अमेरिका पर रूस को भी इसके लिए राजी कराने की जिम्मेदारी है। जेलेंस्की का यह बयान यूक्रेन के युद्धविराम समझौते के लिए सहमति देने के बाद सामने आया है। वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी युद्धविराम समझौते के प्रस्ताव की तारीफ की है और कहा कि अब गेंद रूस के पाले में है। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने युद्धविराम समझौते पर क्या कहा यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने युद्धविराम समझौते का स्वागत करते हुए कहा कि 'यूक्रेन युद्धविराम समझौते का स्वागत करता है। हम इसे सकारात्मक तौर पर ले रहे हैं। हम इस तरह के कदम उठाने के लिए तैयार हैं। अब अमेरिका को रूस को भी इसके लिए मनाना चाहिए। हम तैयार हैं और अगर रूस भी मान जाता है तो युद्धविराम काम करेगा।' ये भी पढ़ें- Ukraine-US Talk: युद्धविराम लागू करने के अमेरिकी प्रस्ताव से सहमत यूक्रेन, US फिर शुरू करेगा सुरक्षा सहायता ये भी पढ़ें- US-Ukraine Talk: सऊदी में अमेरिका-यूक्रेन की बातचीत; रूस से सीमित युद्धविराम के प्रस्ताव समेत इन मसलों पर मंथन संबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 12, 2025, 08:24 IST
Ceasefire: 'अब रूस को भी मनाए अमेरिका', युद्ध विराम के लिए राजी होने के बाद बोला यूक्रेन; फ्रांस ने कही यह बात #World #International #Ukraine #Usa #Russia #RussiaUkraineWar #Ceasefire #France #SubahSamachar