War: अमेरिकी मिसाइल के इस्तेमाल से भड़के रूस ने यूक्रेन पर किया हमला; एक की मौत, कई दूतावासों को पहुंचा नुकसान
यूक्रेन की तरफ से अमेरिकी मिसाइल के इस्तेमाल किए जाने के बाद गुस्साए रूस नेकीव के सैन्य ठिकानों पर हमला कर दिया। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। इतना ही, नहीं कई दूतावासों को भी नुकसान पहुंचा है। सुबह-सुबह गूंजा धमाकों से शहर यह हमला शुक्रवार सुबह करीब सात बजे हुआ, जब रूस ने कीव पर पांच बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनमें से सभी को यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणालियों ने नष्ट कर दिया। यूक्रेनी वायु सेना कमान के अनुसार, 40 मानवरहित विमान (UAVs) को भी नष्ट कर दिया गया और 20 ड्रोन अपने लक्ष्य तक पहुंचने में असफल रहे। हालांकि, गिरते मलबेसे लोग घायल हो गए। छोटी दूरी की मिसाइलों से भी हमला यूक्रेनी विदेश मंत्रालय ने बताया कि उसने रूस की तरफ से दागी गईं छोटी दूरी की पांच इस्कंदर मिसाइलों का भी पता लगाया है। वहीं, हमले के कारण 630 आवासीय भवनों, 16 चिकित्सा सुविधाओं, 30 स्कूलों व किंडरगार्टनों में हीटिंग व्यवस्था ठप हो गई। पांच कारें जलकर खाक कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन के प्रमुख सर्गी पोपको ने कहा कि मलबे से कई क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि एक जिले में एक कार्यालय भवन, सड़क की सतह और गैस पाइप को नुकसान पहुंचा और पांच कारें जल गईं। एक अन्य क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत में आग लग गई। इन देशों के दूतावासों का पहुंचा नुकसान यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस हमले में अल्बानिया, अर्जेंटीना, फलस्तीन, उत्तर मकेडोनिया, पुर्तगाल और मोंटेनेग्रो सहित कई दूतावासों को नुकसान हुआ। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हीओर्ही तिखी ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे बर्बरता करार दिया और कहा कि दूतावासों की खिड़कियां और दरवाजे टूट गए। पुर्तगाल के विदेश मंत्रालय ने अपने दूतावास में हल्के नुकसान की पुष्टि की और रूस के चार्ज ड'अफेयर को विरोध दर्ज करने के लिए बुलाया। रूस ने कही ये बात रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। साथ ही कहा कि यह हमले यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए किए गए थे, ताकिइस हफ्ते रूस के रोस्तोव क्षेत्र में एक रासायनिक संयंत्र पर यूक्रेनी मिसाइल हमले का जवाब दिया जा सके। उसने कहा, 'कीव शासन की कार्रवाइयों के जवाब में पश्चिमी समर्थकों द्वारा समर्थित आज सुबह लंबी दूरी के सटीक हथियारों से एक समूह हमले की योजना बनाई गई थी। जेलेंस्की ने मॉस्को पर कड़ी पाबंदियों की मांग की यूक्रेनी राष्ट्रपतिवोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस हमले के जवाब में रूस पर कड़ी पाबंदियों की मांग की और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों का धन्यवाद किया, जिन्होंने और अधिक वायु रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति के लिए अपनी तत्परता व्यक्त की।इस बीच, रूस की सेना ने दक्षिणी शहर खेरसोन पर भारी गोलाबारी की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। संबंधित वीडियो-
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2024, 08:44 IST
War: अमेरिकी मिसाइल के इस्तेमाल से भड़के रूस ने यूक्रेन पर किया हमला; एक की मौत, कई दूतावासों को पहुंचा नुकसान #World #International #RussianUkraineWar #RussiaUkraineWar #UkraineNews #UsMissiles #EmbassyDamageInUkraine #SubahSamachar