Ceasefire: हम शांति चाहते हैं, लेकिन हमें यकीन नहीं कि रूस...', युद्धविराम के प्रयासों के बीच बोले जेलेंस्की
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय नेताओं से बातचीत के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार देर रात एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध खत्म करने और बिना किसी शर्त के पूर्ण युद्धविराम के लिए तैयार है, लेकिन रूस की मंशा पर उन्हें भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा किहम युद्ध को खत्म करना चाहते हैं, क्योंकिबहुत ज्यादा जानें जा चुकी हैं। 'हम शांति चाहते है लेकिन' यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि हम शांति चाहते हैं, लेकिन हमें यकीन नहीं कि रूस वाकई इसके लिए तैयार है। हम चाहते हैं कि रूस सबसे पहले युद्धविराम के जरिए अपनी गंभीरता दिखाए। उन्होंने यह भी कहा किअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने युद्धविराम का प्रस्ताव दिया है, जिसे यूक्रेन ने पहले ही स्वीकार कर लिया है। जेलेंस्की ने कहा कि हम तैयार हैं। उन्होंने कहा किहमारी प्राथमिकता है युद्धविराम और फिर कैदियों की अदला-बदली। ये भी पढ़ें:-US-Russia: ट्रंप-पुतिन के बीच दो घंटे फोन पर चर्चा, रूसी राष्ट्रपति ने कहा- समझौते के बाद ही युद्धविराम संभव 'ज्ञापन भेजने की तैयारी में रूस' मामले मेंजेलेंस्की के मुताबिक, रूस एक ज्ञापन भेजने की तैयारी में है जिसमें वह युद्धविराम के साथ-साथ कुछ और सिद्धांतोंकी बात कर रहा है। इसको लेकर जेलेंस्की ने यह स्पष्ट किया कि यूक्रेन की तरफ से बिना किसी शर्त के युद्धविराम की पहल की जा चुकी है और अब रूस को आगे बढ़ना चाहिए। अंत में उन्होंनेयह भी कहा कि वह अमेरिका और यूरोपीय देशों से लगातार संपर्क में हैं और उन्हें उम्मीद है कि सभी देश शांति की दिशा में गंभीरता से काम करेंगे। बता दें कि यह घटनाक्रम तब सामने आया है जब राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की थी कि रूस और यूक्रेन तुरंतयुद्धविराम और शांति समझौते को लेकर बातचीत शुरू करेंगे। इस बातचीत के लिए वेटिकन ने मेजबानी की पेशकश भी की है, खासतौर पर इस्तांबुल में हुई विफल वार्ता के बाद, जिसमें सिर्फ कैदियों की अदला-बदली पर सहमति बन पाई थी। ये भी पढ़ें:-हड्डियों तक फैला बाइडन को हुआ कैंसर: हर 100 में से 13 पुरुषों के पीड़ित होने की रहती है आशंका, ये कितना गंभीर ट्रंप और पुतिन की बातचीत गौरतलब है कि इन दिनों रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम को लेकर कोशिशे तेज होती हुई दिख रही है। जिसके लिए बीते सोमवार कोअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर यूक्रेन युद्ध को लेकर चर्चा भी की है। ट्रंप के साथ दो घंटे से अधिक देर तक हुई बातचीत में पुतिन ने कहा कि, दोनों देशों के बीच समझौते के बाद युद्धविराम संभव है। उन्होंने वार्ता के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद किया है। वहीं,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस और यूक्रेन संघर्ष विराम और युद्ध को खत्म करने के लिए तत्काल शांति वार्ता शुरू करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 20, 2025, 06:58 IST
Ceasefire: हम शांति चाहते हैं, लेकिन हमें यकीन नहीं कि रूस...', युद्धविराम के प्रयासों के बीच बोले जेलेंस्की #World #International #VolodymyrZelensky #VladimirPutin #Ceasefire #Russia-ukraineWar #DonaldTrump #SubahSamachar