Tehri News: उक्रांद ने मुख्य सड़क से शराब की दुकान हटाने की उठाई मांग

दुकान को अन्यत्र शिफ्ट नहीं किए जाने पर दी आंदोलन की चेतावनीनई टिहरी। उत्तराखंड क्रांति दल ने नई टिहरी-बौराड़ी की मुख्य सड़क से अंग्रेजी शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने दुकान को अन्यत्र शिफ्ट नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। यूकेडी के नगर अध्यक्ष मनीष सकलानी के नेतृत्व में डीएम को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि बीते एक दिसंबर रात को एक वाहन ने बौराड़ी स्थित शराब की दुकान के आगे दो से तीन वाहनों पर टक्कर मार दी जिसमें कुछ लोगों को चोटें भी आई है। ज्ञापन में कहा कि टैक्सी चालक शराब के नशे में होेने के कारण वह वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और अन्य वाहनों को जोरदार टक्कर दे मारी। शाम को शराब खरीदने वालों के कारण सड़क पर वाहनों की भारी भीड़ लग जाती है और जाम की स्थिति बन जाती है। उन्होंने डीएम से शराब की दुकान को क्षेत्र के दूर शिफ्ट करने की मांग की है। 10 से 12 दिन के भीतर दुकान को अन्य जगह शिफ्ट नहीं किया जाता है तो यूकेडी आंदोलन शुरू करेगी। ज्ञापन पर वीरेंद्र नेगी, यशोदा चमोली, उत्तराचंली नेगी, प्रदीप बहुगुणा, बॉबी पंवार के हस्ताक्षर हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 16:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: उक्रांद ने मुख्य सड़क से शराब की दुकान हटाने की उठाई मांग #UKRANDRaisedTheDemandToRemoveTheLiquorShopFromTheMainRoad. #SubahSamachar