CES 2025: 18K गोल्ड वाली लग्जरी स्मार्ट रिंग हुई लॉन्च, कीमत है होश उड़ाने वाली
लास वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2025 में उल्ट्राह्यूमन रेयर को लॉन्च किया गया। बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप ने इसे एक लग्जरी स्मार्ट रिंग के रूप में पेश किया है, जिसे हॉलमार्क वाले गोल्ड या सिल्वर से तैयार किया गया है। विभिन्न मॉडल के अनुसार, यह कई फिनिश विकल्पों में उपलब्ध है। उल्ट्राह्यूमन रेयर में उन सभी फीचर्स को शामिल किया गया है, जो अन्य स्मार्ट रिंग्स में होते हैं, जैसे कि फोटोप्लेथिस्मोग्राफी (PPG), सिक्स-एक्सिस मोशन सेंसर, हार्ट रेट ट्रैकर, और स्लीप इंडिकेटर। यह लग्जरी स्मार्ट रिंग कंपनी के स्मार्ट वियरेबल्स की लाइनअप में उल्ट्राह्यूमन एयर के साथ जुड़ गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2025, 10:48 IST
CES 2025: 18K गोल्ड वाली लग्जरी स्मार्ट रिंग हुई लॉन्च, कीमत है होश उड़ाने वाली #Gadgets #National #LtrahumanRare #UltrahumanRarePrice #UltrahumanRareLaunch #UltrahumanRareSpecifications #Ultrahuman #SmartRings #Ces2025 #Ces #SubahSamachar