Shamli News: अनियमितता मिलने पर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लगाई सील
शामली, कैराना। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान अनियमितताएं मिलने पर सेंटर को सील कर दिया गया। सेंटर पर कार्य करने वाली एक महिला ने दूसरे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि दूसरे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कार्रवाई नहीं की गई। शुक्रवार को एसीएमओ डॉ. अश्वनी शर्मा ने एसडीएम शिवप्रकाश यादव की मौजूदगी में नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित कैनरा बैंक के सामने चौहान अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की। मौके पर अनियमितताएं पाए जाने पर एसीएमओ ने अल्ट्रासाउंड सेंटर पर सील लगा दी। इस दौरान वहां मौजूद अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कार्य करने वाली महिला प्रीति ने नगर में चल रहे दूसरे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कार्रवाई किए जाने की मांग की। यहां टीम कार्रवाई करने के बाद लौट गई। बाद में महिला नगर में चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुंच गई। महिला ने आरोप लगाया कि यह अल्ट्रासाउंड सेंटर भी अवैध रूप से चलाया जा रहा है जिस पर टीम ने कार्रवाई नहीं की है। वहीं महिला की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आवश्यक जानकारी जुटाई और मामला स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा होने की बात कहकर महिला को शांत करके वापस भेज दिया। एसीएमओ डॉ. अश्वनी शर्मा ने बताया कि अनियमितता मिलने पर चौहान अल्ट्रासाउंड सेंटर सील किया गया है और जिस अल्ट्रासाउंड सेंटर पर आरोप लगाए गए है उसकी भी जांच की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:48 IST
Shamli News: अनियमितता मिलने पर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लगाई सील #UltrasoundCenterSealedAfterFindingIrregularities #SubahSamachar