Una News: क्षेत्रीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा बंद

ऊना। क्षेत्रीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा बंद हो गई है। अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट का तबादला हो गया है। ऐसे में अब मरीजों को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए निजी लैब पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है। ऐसे में जहां गर्भवती महिलाओं को क्षेत्रीय अस्पताल में निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलती थी। अब निजी लैब में एक अल्ट्रासाउंड के लिए 2000 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं। प्रबंधन ने अस्पताल में नए रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती के लिए उच्च अधिकारियों के समक्ष मांग उठाई है। जिले के सबसे बड़े अस्पताल में फिर रेडियोलॉजिस्ट की तरफ से पद छोड़ने के बाद अल्ट्रासाउंड की सुविधा फिर ठप हो गई है। इससे मरीजों की परेशानी काफी बढ़ गई है। ऐसे में अब मरीज निजी लैब में जाकर महंगे दामों पर अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल में रोजाना औसतन 200 से 300 गर्भवती महिलाएं उपचार व नियमित जांच के लिए पहुंचती हैं। इसके लिए अस्पताल में तीन स्त्री रोग विशेषज्ञ भी तैनात हैं। इनमें से रोजाना 50 से 60 गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड करवा उसकी रिपोर्ट दिखाने की सलाह दी जाती है। ऐसे में पहले तो इन महिलाओं के अस्पताल के अंदर ही निशुल्क अल्ट्रासाउंड हो जाते थे। अब रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली होने से इन्हें निजी लैब में जाकर अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट का तबादला हो गया है। उच्च अधिकारियों को इसके बारे में सूचित कर दिया है। रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती विभाग की तरफ से ही की जाएगी। इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था क्या हो सकती है, इस पर भी विचार किया जा रहा है। -डॉ. संजय मनकोटिया, चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्रीय अस्पताल ऊना

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 23:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: क्षेत्रीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा बंद #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar