Rudraprayag News: पांडव लीला गांव की सांस्कृतिक पहचान

रुद्रप्रयाग। सेम में श्रीबदरीनारायण पांडव लीला का पारंपरिक और आध्यात्मिक उत्सव शुरू हो चुका है। 26 नवंबर को देवता आगमन के साथ शुरू हुए आयोजन में ग्रामवासियों और प्रवासी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं। समिति के अनुसार 6 दिसंबर को नौगरी, 7 को स्युर्तु (जागरण) और 8 को देवप्रस्थान (घर्यौण) की रस्में होंगी। वहीं प्रवासी जन सोशल मीडिया के माध्यम से भी कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं। समिति के अध्यक्ष डॉ. हरिशंकर डिमरी ने कहा कि पांडव लीला गांव की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक पहचान है और इस वर्ष आयोजन को अधिक व्यवस्थित और भक्तिमय बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पांडव लीला में समिति के सचिव अनिल प्रसाद डिमरी, कोषाध्यक्ष सुनील प्रसाद डिमरी, संरक्षक हर्षपति डिमरी, लाखीराम डिमरी, वेणीप्रसाद, कर्नल देवी प्रसाद डिमरी, जयंती प्रसाद डिमरी आदि शामिल हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 16:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rudraprayag News: पांडव लीला गांव की सांस्कृतिक पहचान #UlturalIdentityOfPandavLeelaVillage #SubahSamachar