UP : उमा भारती ने नई सियासी पारी शुरू करने के संकेत दिए, कहा- टिकट मिला तो झांसी से लडूंगी लोकसभा का चुनाव
संगम की रेती पर गंगा किनारे मंगलवार को आयोजित गंगा सेवा संकल्प अभियान के मंच से साध्वी उमा भारती ने नई सियासी पारी शुरू करने के संकेत दिए। गंगा के बहाने पीएम मोदी और महाकुंभ आयोजन के लिए सीएम योगी की शान में कसीदे पढ़े। उन्होंने एलान किया कि यदि पार्टी ने मौका दिया तो वह आगामी लोकसभा चुनाव झांसी से लड़ेंगी। मंच से उमा भारती ने कहा कि मुगलों और अंग्रेजों के कालखंड में गंगा को बांधने का प्रयास किया गया पर गंगा को कोई कैद नहीं कर सकता क्योंकि गंगा किसी सरकार के भरोसे पर चलने वाली नदी नहीं है और न ही किसी नेता के बल पर चलने वाली नदी है। गंगा साधु संतों ऋषि मुनियों और करोड़ गंगा भक्तों की आस्था श्रद्धा और भक्ति तपस्या के बल पर चलने वाली नदी है जिसे कोई कैद नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मां गंगा की शुद्धता के लिए नमामि गंगे का मंत्रालय बना उसकी पॉलिसी बनी और काम भी शुरुआत किया गया लेकिन कोरोना की वजह से काम में रुकावट आई है और अब उसे आगे बढ़ाना होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 10:17 IST
UP : उमा भारती ने नई सियासी पारी शुरू करने के संकेत दिए, कहा- टिकट मिला तो झांसी से लडूंगी लोकसभा का चुनाव #CityStates #Prayagraj #Jhansi #UttarPradesh #JhansiAssemblyConstituency #UmaBharti #UmaBhartiCm #SubahSamachar
