दिल्ली दंगा मामला: उमर खालिद के वकील ने पुलिस पर उठाए कई सवाल

-अदालत ने मामले की अगली सुनवाई बुधवार के लिए तय कीसंवाद न्यूज एजेंसीनई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगा मामले में आरोपी उमर खालिद के वकील ने मंगलवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में पुलिस के दावों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि फेसबुक पर गुप्त बैठकों की तस्वीरें कौन पोस्ट करता है दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद और 17 अन्य के खिलाफ यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम) के तहत आरोप पत्र दायर किया है। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई बुधवार के लिए तय की। उमर खालिद के वरिष्ठ वकील त्रिदीप पेस ने कहा कि पुलिस का आरोप है कि कुछ लोगों ने चक्का जाम का आह्वान किया था, लेकिन यह कोई अपराध नहीं है। उन्होंने बताया कि जंगपुरा और जंतर-मंतर में हुई बैठकों में उमर खालिद के शामिल होने का दावा किया गया, लेकिन सीडीआर रिकॉर्ड इससे मेल नहीं खाता। वकील ने यह भी कहा कि जाफराबाद में हुई गुप्त बैठक की तस्वीर फेसबुक पर मिली, लेकिन यह साफ नहीं है कि इसे किसने पोस्ट किया। उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि अगर पुलिस को दंगे की पहले से जानकारी थी तो फरवरी 2020 में इसे रोकने में क्यों नाकाम रही। वकील ने यह भी कहा कि आरोपी ने पुलिस की मदद की और लगातार जानकारी दी। पुलिस का आरोप है कि आरोपियों ने साजिश रची थी और इसी वजह से फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा हुई। ्र

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 19:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दिल्ली दंगा मामला: उमर खालिद के वकील ने पुलिस पर उठाए कई सवाल #UmarKhalid'sLawyerRaisedSeveralQuestionsOnThePolice #SubahSamachar