Umaria News: दिनदहाड़े स्कूटी की डिक्की तोड़ पांच लाख रुपये ले उड़े, उमरिया जिले के पाली में हुई घटना
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। जिले के पाली क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके में बदमाश स्कूटी की डिक्की तोड़कर पांच लाख रुपये ले उड़े। घटना उमरिया जिले के पाली क्षेत्र के पुरषोत्तम कोल वार्ड नंबर पांच की है। यहां स्थित स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर एक व्यक्ति बिरासनी मंदिर के पास गली में अपनी स्कूटी खड़ी कर सामान लेने गया था। तभी दो अज्ञात व्यक्ति मोटर साइकिल से आए और स्कूटी की डिक्की तोड़ कर पैसा लेकर रफूचक्कर हो गए। उमरिया के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि बिरासनी मंदिर के पास चोरी की घटना हुई है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी के माध्यम से सुराग जुटाए जा रहे हैं। अपराधियों को जल्द पकड़ने की कोशिश की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2023, 20:53 IST
Umaria News: दिनदहाड़े स्कूटी की डिक्की तोड़ पांच लाख रुपये ले उड़े, उमरिया जिले के पाली में हुई घटना #CityStates #MadhyaPradesh #MpNews #UmariyaNews #ScootysDickkeyBrokeInBroadDaylight #FiveLacTheftFromScooty #UmariaCrimeNews #SubahSamachar