UN Rejects Sudan Plan: 'समानांतर सरकार गठन की कोशिश गलत, क्षेत्रीय शांति पर खतरा', सूडान संकट पर सुरक्षा परिषद
सूडान में चल रहे गृह युद्ध के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने एक बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत यूएनएससी नेसूडान के अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेस (आरएसएफ) द्वारा अपने कब्जे वाले क्षेत्रों में समानांतर सरकार बनाने की योजना को सख्ती से खारिज कर दिया है। बुधवार को जारी बयान में यूएनएससी ने कहा कि यह कदम देश की अखंडता और संप्रभुता के लिए खतरा है और इससे गृहयुद्ध और गहराने का खतरा है। इसको लेकर यूएनएससी ने एक कड़े बयान में कहा किवह सूडान की संप्रभुता, स्वतंत्रता और एकता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। साथ ही परिषद ने चेताया कि आरएसएफद्वारा घोषित समानांतर सरकार देश को बांट सकती है और पहले से ही खराब मानवीय हालात को और बदतर बना सकती है। यूएनएससी ने सभी देशों से की अपील यूएनएससीने किसी देश का नाम लिए बिना सभी देशों से सूडान में किसी भी तरह की बाहरी हस्तक्षेप से बचने और शांति प्रयासों में सहयोग देने की अपील की। परिषद ने कोरडोफन क्षेत्र में हालिया हमलों की भी निंदा की, जिनमें भारी संख्या में नागरिकों की मौत हुई। साथ ही सूडान की सरकार ने पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पर कोलंबिया से लड़ाके भेजने और आरएसएफको समर्थन देने का आरोप लगाया है। हालांकियूएईने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है। ये भी पढ़ें:-Politics: नेतन्याहू बोले- राष्ट्रपति पद छोड़ें, इस्राइल ईरान की मदद करेगा; पेजेशकियान ने 'गाजा' का आईना दिखाया सूडान में तेजी से फैल रहा भुखमरी का संकट सूडान में जारी गृह युद्ध के चलते देशभर में भुखमरी का संकट तेजी से फैल रहा है। मामले में यूएन केप्रवक्ता स्टेफन दुजार्रिक ने बताया कि डारफुर और पड़ोसी कोरडोफन क्षेत्र में भुखमरी का खतरा तेजी से फैल रहा है। लोग जानवरों के चारे और खाने के कचरे पर जीने को मजबूर हैं। विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी)ने अल-फशर में 2.5 लाख लोगों को डिजिटल कैश सहायता दी है लेकिन हालात बहुत गंभीर हैं। आईसीसी और यूएन कीचेतावनी इसके साथ हीअंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) के अनुसार डारफुर में युद्ध अपराध हो रहे हैं। RSF फिलहाल उत्तर डारफुर के अल-फशर को छोड़कर सभी क्षेत्रीय राजधानियों पर नियंत्रण बनाए हुए है। UNSC ने RSF से अल-फशर की घेराबंदी हटाने की पुरानी मांग भी दोहराई। ये भी पढ़ें:-US: बेघर लोगों को वाशिंगटन से निकालेंगे राष्ट्रपति ट्रंप, इनकार करने पर जुर्माना या जेल; जबरन हटाने पर कई सवाल समझिए सूडान मेंसंकट कब और कैसे शुरू हुआ बता दें किसूडान में अप्रैल 2023 से हिंसक संघर्ष जारी है, जब देश की सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच पुरानी रंजिशें राजधानी खार्तूम से शुरू होकर पूरे देश में फैल गईं। इस संघर्ष में अब तक लगभग 40,000 लोगों की मौत हो गई। वहीं1.3 करोड़ लोग बेघर हो चुके हैं और लाखों भुखमरी के कगार पर हैं। इसके बाद आरएसएफने जून के अंत में सूडान के पश्चिमी हिस्से डारफुर में अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में एक समानांतर सरकार का गठन करने की घोषणा की थी। इसी क्षेत्र में युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों की अंतरराष्ट्रीय जांच चल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 03:22 IST
UN Rejects Sudan Plan: 'समानांतर सरकार गठन की कोशिश गलत, क्षेत्रीय शांति पर खतरा', सूडान संकट पर सुरक्षा परिषद #World #International #SudanCrisis #UnitedNationsSecurityCouncil #ParamilitaryForces #RapidSupportForces #Rsf #CivilWarInSudan #Unsc #SubahSamachar