US: संयुक्त राष्ट्र ने कहा- यूक्रेन में नागरिक हमले तत्काल होने चाहिए बंद
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सोमवार को यूक्रेनी शहर निप्रो में एक बड़ी आवासीय इमारत पर हमले की कड़ी निंदा की, जिसमें कम से कम 40 नागरिकों की मौत हो गई। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की सहयोगी प्रवक्ता स्टेफनी ट्रेमब्ले ने न्यूयॉर्क में संवाददाताओं को नियमित ब्रीफिंग के दौरान बताया कि हमला युद्ध के कानूनों के उल्लंघन का एक और उदाहरण है। ट्रेमब्ले ने कहा, नागरिकों को हमले का सामना करना पड़ा। हवाई हमलों में दर्जनों नागरिक मारे गए और घायल हुए। देश के विभिन्न हिस्सों में घरों, स्कूलों और अस्पतालों को भी नुकसान पहुंचाया गया। गुटेरेस ने कहा कि यह हमला युद्ध के कानूनों के संदिग्ध उल्लंघन का एक और उदाहरण था। 40 नागरिक मारे गए यूक्रेन में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार निगरानी मिशन के अनुसार, 3 बच्चों समेत कम से कम 40 नागरिक मारे गए। 15 बच्चे समेत 75 लोग अपने घरों में घायल हो गए। ओसीएचए ने कहा कि ये संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि स्थानीय अधिकारियों द्वारा खोज और बचाव अभियान जारी है। हमले के दौरान करीब एक हजार से अधिक लोग बेघर हो गए हैं।संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों और गैर-सरकारी संगठनों के हमारे सहयोगियों ने परिवारों का समर्थन करने के लिए तेजी से काम किया है। उन्होंने कहा, स्थिति गंभीर बनी हुई है, दोनेत्स्क और लुहांस्क क्षेत्रों में बड़ी संख्या में नागरिक मारे गए और घायल हुए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 05:44 IST
US: संयुक्त राष्ट्र ने कहा- यूक्रेन में नागरिक हमले तत्काल होने चाहिए बंद #World #International #UnSecretary #CivilianAttacks #Ukraine #NewYork #Us #UnSecretary-generalAntonioGuterres #UnHumanRights #SubahSamachar