Una News: ऊना-होशियारपुर सड़क बंद, 40 किमी बढ़ा सफर
ऊना। जिले में मूसलाधार बारिश से ऊना-होशियारपुर सड़क पर सोमवार सुबह मलबा गिर गया। हादसे के बाद मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। लोगों को 40 किलोमीटर तक अतिरिक्त सफर कर वैकल्पिक मार्गों से ऊना-होशियारपुर के बीच आवाजाही करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश और पंजाब के सीमावर्ती इलाके में पहाड़ियों से बीते कई दिनों से मलबा दरक रहा है। स्थिति यह है कि करीब 20 दिन से वाहन चालक खतरे में सफर कर रहे थे। इस बीच सोमवार सुबह पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा सड़क पर आ गिरा। गनीमत रही है कि हादसे की जद में कोई वाहन सवार नहीं आया लेकिन मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। बताया जा रहा कि जहां हादसा हुआ, वह क्षेत्र पंजाब के होशियारपुर जिला में पड़ता है। हालांकि यह सड़क एनएच के अधीन है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन आवाजाही करते हैं। होशियारपुर से ऊना और फिर प्रदेश के अन्य स्थानों व पंजाब के नंगल जाने के लिए इस मार्ग से लोग आवाजाही करते हैं। दूसरी ओर हरोली क्षेत्र में पलियां से जेजों मार्ग भी पूरी तरह बंद हो गया। पानी की मार से इस मार्ग पर गहरे गड्ढे पड़ चुके हैं। एक स्थान पर पहाड़ी का मलबा भी सड़क पर आ गिरा है। इस मार्ग से भी लोग पंजाब और हिमाचल में आवाजाही करते हैं। जिन इलाकों से होकर यह मार्ग गुजरता है, वहां के लिए यह एकमात्र मुख्य सड़क है। कुल मिलाकर इस मार्ग पर पड़ते गांवों का अन्य इलाकों से संपर्क टूट गया है। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि जिन सड़कों को नुकसान पहुंचा, वहां राहत कार्य किए जा रहे हैं। इसके लिए मशीनें कार्य में जुटी हैं। स्थानीय लोग धैर्य बनाए रखें। मौसम के लिहाज से वर्तमान में स्थिति कठिन है। हालात सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 23:42 IST
Una News: ऊना-होशियारपुर सड़क बंद, 40 किमी बढ़ा सफर #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar