Una News : गैंगवार में हुई गग्गी की हत्या, होशियारपुर का शूटर विपन कुमार पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ा
ख्वाजा बसाल क्षेत्र में बीती 27 जुलाई को अरनियाला निवासी राकेश कुमार उर्फ गग्गी की हत्या मामले में पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने पंजाब के होशियारपुर के शूटर विपन कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 0.32 बोर की देसी पिस्तौल और छह कारतूस बरामद किए हैं। विपन होशियारपुर जिले के बस्सी मुदा, बाघपुर मंदिर का रहने वाला है। बताया जा रहा कि गिरफ्तार आरोपी विपन खरड़ के आसपास भी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। उससे पहले ही पंजाब पुलिस की एजीटीएफ टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 19:52 IST
Una News : गैंगवार में हुई गग्गी की हत्या, होशियारपुर का शूटर विपन कुमार पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ा #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #GaggiMurderCase #UnaMurderInvestigation #PunjabAgtfArrest #GangsterLaddiBhajjjal #RaviBalachauriaGang #SonuKhatriGang #OrganizedCrimeCrackdown #SubahSamachar