Una News: एथलेटिक चैंपियनशिप में भारी पड़े ऊना के धावक

ऊना। हिमाचल प्रदेश स्कूल राज्य स्तरीय एथलेटिक चैंपियनशिप में जिला ऊना के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कोच राकेश चौधरी ने बताया कि एक नवंबर से तीन नवंबर तक जिला हमीरपुर में जिला ऊना की बालक व बालिका टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रनर-अप ट्रॉफी अपने नाम की है। बालक वर्ग में पुनीत सैनी ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब हासिल किया। उज्ज्वल शर्मा ने डिस्कस थ्रो में रजत, सर्वजोत सिंह ने रजत पदक तथा आदित्य ने शॉट पुट में स्वर्ण पदक जीता। जय आदित्य ने भी शॉट पुट में कांस्य पदक प्राप्त किया। इन सभी खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्कूल गेम्स के लिए हुआ है। बालिका वर्ग में नव्या शर्मा ने 400 मीटर में स्वर्ण और 800 मीटर में कांस्य पदक जीता। दीपिका ने 100 मीटर में रजत और 200 मीटर में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। श्रेयांशी चौधरी ने 100 मीटर और 200 मीटर दोनों में कांस्य पदक जीते। मनत ने डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीता। इसके अतिरिक्त 4 गुना 100 मीटर रिले टीम ने रजत पदक जबकि 4 गुना 400 मीटर रिले टीम ने कांस्य पदक जीता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 16:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: एथलेटिक चैंपियनशिप में भारी पड़े ऊना के धावक #UnaRunnersOutperformedInTheAthleticChampionship #SubahSamachar