Kangra News: ऊना के युवा सीखेंगे आपदा प्रबंधन, मुसीबत में बढ़ेंगे मददगार हाथ

पौंग बांध स्थित अटल बिहारी वाजपेयी क्षेत्रीय जल क्रीड़ा केंद्र में दिया जाएगा प्रशिक्षणसंवाद न्यूज एजेंसी फतेहपुर (कांगड़ा)। आपदा की घड़ी में मददगार हाथ बढ़ाने की दिशा में जिला प्रशासन ऊना ने पहल की है। सितंबर माह से ऊना जिले के 275 छात्र-छात्राओं को विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के अधीन पड़ते पौंग बांध स्थित अटल बिहारी वाजपेयी क्षेत्रीय जल क्रीड़ा केंद्र में आपदा प्रबंधन (डिजास्टर मैनेजमेंट) का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को यह सिखाया जाएगा कि किसी आपदा के समय राहत और बचाव कार्य किस तरह किया जाए। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने की तकनीकें क्या हों और खुद को सुरक्षित रखते हुए कैसे मददगार हाथ बढ़ाए जाएं।केंद्र के प्रभारी राकेश वालिया ने बताया कि यह पहल युवाओं को आपदा से निपटने में निपुण बनाएगी। हर आपदा प्रभावित जिले में ऐसे कोर्स बेहद जरूरी हैं, जिससे प्रशिक्षित युवा तुरंत राहत और बचाव कार्यों में सहयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि पौंग बांध स्थित यह केंद्र देश और प्रदेश का इकलौता सरकारी संस्थान है, जो आपदा प्रबंधन, जल सुरक्षा, तैराकी और अन्य कोर्स कराता है। अब तक यहां से सैकड़ों युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 17:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: ऊना के युवा सीखेंगे आपदा प्रबंधन, मुसीबत में बढ़ेंगे मददगार हाथ #Una'sYouthWillLearnDisasterManagement #WillExtendAHelpingHandInTimesOfTrouble #SubahSamachar