Rewari News: असंतुलित होकर नाले में गिरी पिकअप, चालक ने कूदकर बचाई जान, क्रेन से निकाली बाहर
हरियाणा के रेवाड़ी के बावल क्षेत्र में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव भूड़ला के समीप बुधवार की दोपहर पिकअप गाड़ी 15 फीट गहरे नाले में गिर गई। हादसे के दौरान चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों ने क्रेन की मदद से पिकअप को मशक्कत के बाद बाहर निकलवाया। पिकअप गाड़ी चालक निर्धारित स्थान पर माल खाली कर लौट रहा था। इस दौरान गांव भूड़ला के समीप अचानक असंतुलित होकर गाड़ी 15 फीट गहरे नाले में गिर गई। हालांकि नाले में गाड़ी गिरने से पहले चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली। नाले में पिकअप गिरने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी। इसके बाद मौके पर क्रेन बुलाई गई। क्रेन की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया। कसौला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि क्रेन की मदद से गाड़ी को नाले से बाहर निकाल लिया गया है। ड्राइवर को कोई चोट नहीं लगी हैं। गाड़ी असंतुलित होकर नाले में गिर गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:18 IST
Rewari News: असंतुलित होकर नाले में गिरी पिकअप, चालक ने कूदकर बचाई जान, क्रेन से निकाली बाहर #CityStates #Haryana #Rewari #Accident #Rewadi #SubahSamachar