Mandi News: 35 किमी पैदल चलकर महोत्सव के लिए मंडी पहुंचे बुजुर्ग झाबे राम

मंडी। अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव में देवी-देवताओं के साथ उनके बुजुर्ग देवलु भी पहुंचे हैं, जिनकी आस्था और समर्पण देखने लायक है। टिहरी उतरशाल कटौला से श्री देव आदि ब्रह्मा के साथ पहुंचे 80 वर्षीय कारदार झाबे राम की भक्ति और निष्ठा युवा देवलुओं के लिए भी प्रेरणा बनी हुई है।उम्र के इस पड़ाव पर भी वह 35 किमी पैदल चलकर महाशिवरात्रि महोत्सव में भाग लेने पहुंचे हैं। झाबे राम के जज्बे को देखकर 18 वर्षीय युवा देवलु भी आश्चर्यचकित नजर आए। स्नोर बैल्ट के सेरी चैहटीगढ़ निवासी झाबे राम वर्षों से लगातार देवता के साथ महाशिवरात्रि में शरीक हो रहे हैं। उनके अलावा 78 वर्षीय शहनाई वादक सरजू भी इस बार शिवरात्रि महोत्सव में देवलु के रूप में पहुंचे हैं। श्री देव आदि ब्रह्मा का मंदिर टिहरी उतरशाल कटौला के समीप गांव टिरी में स्थित है। मान्यता है कि यह देवता प्राचीन काल से पूजे जाते रहे हैं। बुजुर्गों के अनुसार एक बार एक छह माह की बच्ची खेत में खेलते समय जमीन से खिलनी (छोटी कुदाली) से एक मोहरा निकाल लाई, जो श्री देव आदि ब्रह्मा का स्वरूप था। आज भी इस मोहरे के सिर में उस खिलनी की चोट से पड़ा छेद मौजूद है, जोकि देवता के रथ में विराजमान है। यह भी बताया जाता है कि कभी मंडी क्षेत्र में भयंकर बीमारी फैली थी, जिसे शांत करने के लिए श्री देव आदि ब्रह्मा ने एक बकरे के साथ नगर की परिक्रमा की। इसके बाद बीमारी समाप्त हो गई और तब से लेकर आज तक महाशिवरात्रि महोत्सव के समापन पर यह परिक्रमा परंपरा के रूप में निभाई जाती है। देव आदि ब्रह्मा मंदिर प्रबंधन कमेटी के प्रधान कृष्ण चंद ने बताया कि झाबे राम की देवता के प्रति आस्था अटूट है। सेरी चैहटीगढ़ निवासी झाबे राम सालों से शिवरात्रि महोत्सव में देवता के साथ आ रहे हैं और उनका यह समर्पण देव आस्था की एक अनूठी मिसाल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 27, 2025, 00:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: 35 किमी पैदल चलकर महोत्सव के लिए मंडी पहुंचे बुजुर्ग झाबे राम #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar