Jhansi News: बाइक सवार चाचा-भतीजा को ट्रक ने मारी टक्कर, चाचा की मौत
झांसी। पूछ इलाके में घर लौटते समय बाइक सवार चाचा-भतीजा को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बृहस्पतिवार सुबह चाचा की मौत हो गई जबकि भतीजे की हालत नाजुक बताई जा रही है। जालौन के एट के पिरौना गांव निवासी हुकुम सिंह (45) अपने भतीजे सुंदर (23) के साथ पूछ कस्बे में किसी काम से आया था। बुधवार को दोनों एक बाइक से वापस लौट रहे थे। पूछ हाइवे पर जैसे ही वह तिराहे के पास पहुंचे पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चाचा-भतीजा छिटककर दूर जा गिरे। हुकुम सिंह को सिर, हाथ, पांव में गंभीर चोट आ गई जबकि सुंदर के सिर एवं पैर जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। उनकी नाजुक हालत को देखकर डॉक्टरों ने उनको झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। बुधवार देर-रात दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान सुबह हुकुम सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर उसका शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों के मुताबिक भतीजे सुंदर की हालत भी अभी नाजुक बताई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 22:44 IST
Jhansi News: बाइक सवार चाचा-भतीजा को ट्रक ने मारी टक्कर, चाचा की मौत #BikeRiderUncleAndNephewAccident #SubahSamachar