Noida News: किरायेदार के विवाद में चाचा-भतीजे में चले लाठी-डंडे
किरायेदार के विवाद में चाचा-भतीजे में चले लाठी-डंडे सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, बहलोलपुर की घटना माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। बहलोलपुर गांव में किरायेदार को लेकर चाचा-भतीजे के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इसका वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।बहलोलपुर में रहने वाले संजय यादव और महेश यादव भाई हैं। पड़ोस में ही इनके चाचा शीशपाल भी रहते हैं। संजय यादव के घर में रहने वाला युवक फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी में काम करता है। 18 अगस्त को उस युवक के साथ शीशपाल के लड़के ने शराब पीकर मारपीट कर दी थी। इसकी जानकारी जब संजय और महेश को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत शीशपाल से की। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद मारपीट हो गई। मारपीट का 44 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में एक युवक डंडे से महिला की पिटाई करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान ईंट व पत्थर से मारते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है और इसकी कोई शिकायत नहीं की गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेकर संजय यादव को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 20:20 IST
Noida News: किरायेदार के विवाद में चाचा-भतीजे में चले लाठी-डंडे #UncleAndNephewFightWithSticksInADisputeOverTenant #SubahSamachar