Pratapgarh : ट्रक की चपेट में आने से मोपेड सवार चाचा-भतीजी की मौत, एक की हालत नाजुक

बेकाबू ट्रक ने मोपेड सवार रिटायर्ड वनकर्मी व उसकी रिश्ते की भतीजी को रौंद दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। जबकि हादसे में आठ माह के मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्चे को अस्पताल भेजवाया। घटना को अंजाम देने वाले पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी जगमोहन यादव (70) वन विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। शनिवार की सुबह ऊंचाहार के असकरनपुर गांव से उनके साले की लड़की शोभा यादव (30) अपने आठ माह के बच्चे के साथ उनके घर आई थी। दोपहर बाद वह शोभा को उसकी ससुराल किशुनदासपुर छोड़ने मोपेड से निकले। रेवली गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने मोपेड में टक्कर मार दी। जिससे मासूम बच्चा दूर जा गिरा। ट्रक जगमोहन व शोभा को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने पीछा कर ट्रक को रोक लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को लेकर कालाकांकर सीएचसी ले गई। जहां जगमोहन व शोभा को मृत घोषित कर दिया। बच्चे का इलाज किया जा रहा है। सूचना मिलने पर परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मृतक जगमोहन यादव की पत्नी कलावती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। ट्रेन की चपेट में आने से किसान की मौत ट्रेन की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के मियां का पुरवा गांव निवासी मोहम्मद अनीश (50) किसी काम से शनिवार की शाम सात बजे रेलवे ट्रैक के पास गया था। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे कुंडा सीएचसी लाया गया। अस्पताल में चिकत्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 22:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pratapgarh : ट्रक की चपेट में आने से मोपेड सवार चाचा-भतीजी की मौत, एक की हालत नाजुक #CityStates #Pratapgarh #Accident #AccidentNews #PrayagrajAccidentNews #SubahSamachar