Bijnor News: पुलिया से नीचे गिरी अनियंत्रित बाइक, युवक की मौत
अफजलगढ़/रेहड़। गांव मानियावाला बनैली नदी के समीप अनियंत्रित बाइक पुल से नीचे गिरने के कारण बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।जानकारी के अनुसार मुदित 23 वर्ष पुत्र बाबू कश्यप निवासी उत्तराखंड काशीपुर किसी निजी संस्थान में काम करता है। परिवार में मांगलिक कार्य होने के कारण मुदित एक सप्ताह पूर्व घर आया था। बृहस्पतिवार को वह घर से काशीपुर कहकर जाने के लिए निकला था, लेकिन किसी कार्य से वह अफजलगढ़ आया था। जब वह वापस रात आठ बजे बाइक से काशीपुर के लिए जा रहा था। उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी। राहगीरों ने मुदित को बनैली नदी के पुल के नीचे घायल अवस्था पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। युवक को उपचार के लिए पीएचसी कासमपुरगढ़ी में भर्ती कराया ओर हादसे की सूचना परिजनों को दी। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि पुल के समीप मोड़ पर उसकी बाइक तेज गति होने के चलते अनियंत्रित होकर खेत में नीचे जा गिरी। परिजन पुलिस में कोई कार्रवाई किए बिना मृतक का शव अपने साथ ले गए। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:39 IST
Bijnor News: पुलिया से नीचे गिरी अनियंत्रित बाइक, युवक की मौत #UncontrolledBikeFellDownFromTheCulvert #YouthDied #SubahSamachar