Agra News: अनियंत्रित कार ठेले से टकराई, चार युवक घायल
गंजडुंडवारा। सहावर से फर्रुखाबाद की ओर जा रही कार ने सड़क किनारे खड़े ठेले से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना रविवार रात करीब दो बजे की है। सहावर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार सबीना कॉम्प्लेक्स के पास मोड पर अनियंत्रित हो गई। इसके बाद कार सड़क किनारे खड़े ठेले से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में विनय (21) पुत्र योगराज, हैरी (28) पुत्र विजय राज, दीपक (20) पुत्र सरदार और रोहित (21) पुत्र कृष निवासी जमालपुरकला थाना सरदारगढ़ी जिला फर्रुखाबाद घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को गंजडुंडवारा सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां से डॉक्टर ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 20:24 IST
Agra News: अनियंत्रित कार ठेले से टकराई, चार युवक घायल #UncontrolledCarCollidesWithCart #FourYouthsInjured #SubahSamachar
