Shahjahanpur News: पुलिया से अनियंत्रित कार टकराई, बुजुर्ग की मौत, पुत्र व पौत्र घायल

अल्हागंज (शाहजहांपुर)। बरेली–फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर शुक्रवार को दोपहर कोयला गांव के पास एक ढाबे के सामने बाइक को बचाने की कोशिश में बरेली की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। हादसे में कार पर सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पुत्र और पौत्र घायल हो गए। ग्रामीणों ने कार के शीशे तोड़कर घायल पिता-पुत्र को निकाला, लेकिन सूचना देने के एक घंटे बाद तक एंबुलेंस सेवा मौके पर नहीं पहुंची। हमीरपुर जिले के राठ थानांतर्गत अतरौली गांव के आसाराम (78 वर्ष) अपने पुत्र भगवानदास और पौत्र राजेंद्र कुमार के साथ कार से उत्तराखंड के तीर्थों की यात्रा पर जा रहे थे। दिन में करीब दो बजे जैसे ही कार एक ढाबे के सामने पहुंची, अचानक सामने से बाइक आ गई। उसे बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित हो गई और पुलिया से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिया से टकराकर ऊपर उछलने के बाद कार एक ओर खाई की तरफ झुक गई। हादसा देखकर ढाबा मालिक पूर्व प्रधान आलोक मिश्रा बचाव के लिए दौड़े, लेकिन कार लॉक हो जाने से घायलों को बाहर निकालना कठिन हो गया। इस पर उन्होंने पत्थर मारकर कार की खिड़की के शीशे तोड़े और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस सेवा को फोन किया। लगातार कॉल करने के बावजूद घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं पहुंची। इस बीच, वहां डायल-112 पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस ने सभी को बाहर निकाला। शव को कब्जे में लेने के साथ दोनों घायलों को अपने वाहन से सीएचसी भेजकर भर्ती कराया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2025, 22:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: पुलिया से अनियंत्रित कार टकराई, बुजुर्ग की मौत, पुत्र व पौत्र घायल #UncontrolledCarHitsCulvert #ElderlyManDies #SonAndGrandsonInjured #SubahSamachar