Farrukhabad: बेकाबू कार अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत और एक गंभीर घायल, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे

फर्रुखाबाद जिले में कंपिल थाना क्षेत्र के गांव बगराई के पास बेकाबू कार पलटने से कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर घायल है। घायल अनमोल राठौर (24) निवासी ग्राम बडोरा कासगंज को परिजन सीधे फर्रुखाबाद एक निजी अस्पताल ले गए हैं। वहीं, कासगंज जनपद के थाना सिकंदर पुर वैश्य निवासी प्रांजल राठौर (19) व उसके बुआ के पुत्र सक्षम तोमर (20) निवासी मयूर विहार एटा को सीएचसी कायमगंज लाया गया। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीएचसी में परिजन बुरी तरह बिलख रहे थे। बताया गया कि सक्षम अपने नाना के यहां गांव गूजरपुर जा रहे थे। मृतक दोनों युवक अपने परिवार में इकलौते थे। कंपिल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया गया है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 16, 2025, 15:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Farrukhabad: बेकाबू कार अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत और एक गंभीर घायल, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे #CityStates #Kanpur #Farrukhabad #FarrukhabadNews #FarrukhabadCrimeNews #SubahSamachar