अंडर 20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2025: भारतीय महिला जूनियर टीम को ओवरऑल दूसरा स्थान, जीते पांच पदक
अंडर 20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 में भारतीय महिला जूनियर टीम ओवरऑल दूसरे स्थान पर रही। यह प्रतियोगिता बुल्गारिया में आयोजित की गई थी। भारतीय महिला टीम के कुल सात पदक में हरियाणा के पहलवानों ने पांच पदक जीतकर विदेशी धरती पर देश का नाम रोशन किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 09:34 IST
अंडर 20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2025: भारतीय महिला जूनियर टीम को ओवरऑल दूसरा स्थान, जीते पांच पदक #CityStates #Chandigarh-haryana #Under20WorldWrestlingChampionship2025 #IndianWomenTeam #SubahSamachar