Chhattisgarh: भाटापारा में साइबर टीम को बड़ी कामयाबी, एसपी विजय अग्रवाल ने बनाई रणनीति, सक्रिय सटोरिए पकड़े गए

जिले के एसपी विजय अग्रवाल एवं उनकी साइबर टीम ने एक सराहनीय और प्रशंसनीय कार्य को अंजाम दिया है, जो वाकई तारीफ के काबिल है। लंबे समय से सफेद कागज पर काले अक्षरों में सच्चाई चीख-चीख कर सामने आ रही थी। भाटापारा सहित अन्य क्षेत्रों में बड़े सटोरिए और खाईवाल सक्रिय हैं। स्थानीय पुलिस अकसर छोटे सटोरियों को पकड़कर खानापूर्ति करती नजर आती रही, लेकिन बड़े नेटवर्क तक पहुंचने की गंभीर कोशिशें नदारद थीं। वहीं, इस बार इस बढ़ते अपराध की गूंज जिला एसपी विजय अग्रवाल तक पहुंची और उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए विशेष रणनीति बनाई। एसपी ने साइबर सेल की एक अलग विशेष टीम तैयार कर उसे दिल्ली रवाना किया। यह टीम एसपी के भरोसे पर खरी उतरी और भाटापारा समेत अन्य जिलों में सक्रिय सटोरियों को पकड़ने में कामयाब रही। यह कार्यवाही न केवल बहादुरी भरी थी, बल्कि यह भी साबित करती है कि जब नेतृत्व मजबूत हो तो परिणाम भी स्पष्ट नजर आते हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या स्थानीय पुलिस भी इन बड़े खाईवालों से जुड़े तारों को सुलझा पाएगी या फिर आने वाले समय में ऐसी सभी कार्रवाइयां केवल साइबर सेल के हिस्से ही आएंगी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 10:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chhattisgarh: भाटापारा में साइबर टीम को बड़ी कामयाबी, एसपी विजय अग्रवाल ने बनाई रणनीति, सक्रिय सटोरिए पकड़े गए #CityStates #Balodabazar-bhatapara #BhataparaNews #Chhattisgarh #BhataparaSp #SubahSamachar