Panchkula News: सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत ओवरलोड स्कूली बसों, ऑटो की होगी चेकिंग
संवाद न्यूज एजेंसी अमृतसर। जिले में सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी को सख्ती से लागू करवाने को लेकर डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने सड़क सुरक्षा कमेटी के साथ बैठक करके स्कूल प्रबंधकों से वाहनों की जानकारी के संबंध में एक शपथ पत्र लेने के आदेश दिए। डीसी साहनी ने कहा कि स्कूल बसों, ऑटो की चेकिंग सुनिश्चित की जाए और ओवरलोड स्कूल बसों, ऑटो का चालान किया जाए। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि यदि कोई स्कूल चालक नियमों का उल्लंघन करता दिखे तो इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दें, ताकि उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके। डीसी ने स्कूल प्रबंधकों से कहा कि वे बच्चों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलों में स्लोगन, पेंटिंग, क्विज आदि प्रतियोगिता करवाएं, ताकि बच्चे नियमों के प्रति जागरूक हो सकें। इस दौरान एसीपी ट्रैफिक पवन कुमार ने बताया कि जुलाई माह के दौरान पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 15,435 चालान करते 23 लाख रुपये जुर्माना वसूला है। इस मौके पर क्षेत्रीय परिवहन सचिव खुशदिल सिंह, एडीटीओ शालू अर्चन, राष्ट्रीय राजमार्ग अभियंता योगेश यादव, जिला बाल संरक्षण अधिकारी तरनजीत सिंह, अरविंदर भट्टी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 20:58 IST
Panchkula News: सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत ओवरलोड स्कूली बसों, ऑटो की होगी चेकिंग #UnderTheSafeSchoolVehiclePolicy #OverloadedSchoolBusesAndAutosWillBeChecked #SubahSamachar