Panipat News: असंध रोड, ड्रेन नंबर-एक से भी जुड़ेगा अंडरपास
पानीपत। बिशनस्वरूप कॉलोनी स्थित रेलवे अंडरपास को असंध रोड और ड्रेन नंबर-1 से जोड़ा जाएगा। यह एक तरह से शहर के बीच मिनी बाईपास का काम करेगा। असंध रोड से जिला सचिवालय आने वाले वाहन चालकों को फिर जीटी रोड पर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यही नहीं असंध रोड रेलवे ओवरब्रिज पर वाहनों का दबाव भी काफी हद तक कम हाेगा। नगर निगम इसको जल्द ही चालू कराने की तैयारी में हैं।पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज ने शुक्रवार को उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र दहिया और नगर निगम की संयुक्त आयुक्त मनी त्यागी के साथ बिशनस्वरूप कॉलोनी रेलवे अंडरपास का निरीक्षण किया। उन्होंने निगम अधिकारियों को शेष कार्य को पूरा कर वाहनों के आवागमन शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों पर प्रतिदिन वाहनों की संख्या बढ़ रही है। इससे कई बार जाम की समस्या भी बढ़ रही है। ऐसे में शहर की सड़कों का चौड़ीकरण के साथ अंडरपास को खुला करने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। यह काम जल्द ही पूरा किया। बिशनस्वरूप रेलवे अंडरपास पर करीब 5.47 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसका शहर के लोगों का फायदा मिलेगा। इसके अलावा शहर में आजाद नगर, गोहाना रोड, इनकम टैक्स कार्यालय के नजदीक भी अंडर पास पर तेज गति से कार्य चल रहा है। डिवाइडर का निर्माण कर सड़कों का चौड़ीकरण किया गया है। बिशनस्वरूप कॉलोनी का रेलवे अंडरपास चालू होने के बाद कई कॉलोनियों के लोगों को सीधा रास्ता मिलेगा। जीटी रोड से आदर्श नगर वीवर्स कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी, ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया के लाेगों की राह आसान होगी। वाहन चालक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के साथ ड्रेन नंबर- 1 के साथ सड़क से अंडरपास का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य को आ-जा सकेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2024, 02:36 IST
Panipat News: असंध रोड, ड्रेन नंबर-एक से भी जुड़ेगा अंडरपास #UnderpassWillAlsoBeConnectedToAssandhRoad #DrainNumber-1 #SubahSamachar