जींद जेल से विचाराधीन कैदी फरार: मंत्री ने दिए जांच के आदेश; लापरवाही पर सख्त रुख, अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

जींद जेल से एक विचाराधीन कैदी के फरार होने की घटना के बाद प्रदेश सरकार एक्शन मोड में आ गई है। जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं और संबंधित अधिकारियों से स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फरार कैदी की पहचान पंजाब के खनौरी निवासी राकेश के रूप में हुई है, जो हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत जेल में बंद था। राकेश पर रोहतक पुलिस पर फायरिंग करने का भी आरोप है, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था। जानकारी के अनुसार राकेश बिजली सुधारने का काम करता था और जेल में बंदी के दौरान भी यह काम कर रहा था। घटना सोमवार रात करीब पौने आठ बजे की है, जब जेल की बिजली बंद हो गई थी। जेल कर्मचारियों ने राकेश को बिजली सुधारने के लिए कहा, जिसके बाद उसने सीढ़ी की मदद से जेल की दीवार फांदकर फरार हो गया। राकेश को 3 जून 2022 को खटकड़ टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया था और तब से वह विचाराधीन कैदी के तौर पर जेल में बंद था। जेल मंत्री ने जेल अधीक्षक से भी इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस ने फरार कैदी की तलाश शुरू कर दी है और आस-पास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 10:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जींद जेल से विचाराधीन कैदी फरार: मंत्री ने दिए जांच के आदेश; लापरवाही पर सख्त रुख, अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट #CityStates #Haryana #Chandigarh #HaryanaCrime #CrimeNews #HaryanaPolice #SubahSamachar