Rudraprayag News: बेरोजगार युवाओं ने निकाली आक्रोश रैली

अगस्त्यमुनि। प्रदेश भर में स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के संबंध में युवाओं ने ब्लाॅक मुख्यालय में आक्रोश रैली निकाली और प्रदर्शन किया। युवाओं ने सरकार से मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। विरोध स्वरूप युवाओं ने सरकार का पुतला भी जलाया। नगर मुख्यालय में पेपर लीक प्रकरण के विरोध में धरना दे रहे युवाओं ने शुक्रवार को महाविद्यालय से आक्रोश रैली निकाली जो अगस्त्यमुनि थाना तक पहुंची। इस दौरान युवाओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में लगातार हो रहे पेपर लीक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। रैली में बेरोजगार युवाओं के साथ-साथ राजनीतिक व गैर-राजनीतिक संगठन, अभिभावक और व्यापारी शामिल हुए। आक्रोश रैली में यूकेडी व कांग्रेस के कार्यकर्ता भी शामिल रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 19:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rudraprayag News: बेरोजगार युवाओं ने निकाली आक्रोश रैली #UnemployedYouthTookOutProtestRally #SubahSamachar