Agra: कुवैत में नौकरी दिलाने का सपना...विज्ञापन के झांसे में फंसे बेरोजगार युवक, गवां बैठे लाखों रुपये
आगरा के संजय प्लेस में जियान इंटरनेशनल और होली इंटरनेशनल कंपनियों के ऑफिस खोलकर विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पश्चिम बंगाल के छह लोगों से 4.86 लाख रुपये की ठगी की। कंपनी के दो संचालकों ने अन्य बेरोजगार युवकों से भी कुवैत में नौकरी दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करके लाखों रुपये ले लिए। मामले में थाना हरीपर्वत में दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है। दर्ज कराई एफआईआर पूर्वा मेदनीपुर, नंदीग्राम, पश्चिम बंगाल के पूर्ण मैत्री ने दर्ज कराई एफआईआर में कहा है कि उन्होंने कुवैत में नौैकरी के लिए जियान इंटरनेशनल व होली इंटरनेशनल के विज्ञापन देखकर इनके मालिक संजय से फोन पर बातचीत की थी। उन्होंने वीजा और टिकट उपलब्ध कराने की बात कही। इसके बाद मैत्री ने अपने दूसरे साथियों दिनेश दास, भूषण धारा, प्रशांत मंडल, इमरान हुसैन, जहांगीर हुसैन, हसन उल्ला मौला, हफीज उल रहमान के साथ संजय प्लेस स्थित कंपनी के ऑफिस पहुंचे। यहां कंपनी के पार्टनर रोशनलाल जैन मिले। ये भी पढ़ें -UP:करणी सेना ने पीछे किए कदम, 12 अप्रैल को नहीं होगी रक्त स्वाभिमान रैली; वीडियो जारी कर बताई ये वजह
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 09:42 IST
Agra: कुवैत में नौकरी दिलाने का सपना...विज्ञापन के झांसे में फंसे बेरोजगार युवक, गवां बैठे लाखों रुपये #CityStates #Agra #JobsInKuwait #Jobs #UnemployedYouth #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #SubahSamachar