Kunal Kamra Row: 'दुर्भाग्यपूर्ण... कानून को कार्रवाई करनी चाहिए', कुणाल कामरा विवाद पर बोले CM योगी आदित्यनाथ

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के आपत्तिजनक बयान की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तीखी आलोचना की है। सीएम योगी ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं है कि कोई व्यक्ति इसका इस्तेमाल किसी दूसरे पर हमला या दूसरे का अपमान करने के लिए कर सकता है। उन्होंने कहा कि कानून को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, जो देश में मतभेद पैदा कर रहे हैं। दरअसल, कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उन्हें गद्दार कहा था। इसे लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया था। एएनआई के साथ एक विशेष साक्षात्कार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, 'अभिव्यक्ति की आजादी संवैधानिक मूल्यों के दायरे में होनी चाहिए। उस दायरे में ही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। आपकी आजादी का इस्तेमाल किसी और पर हमला करने के लिए नहीं किया जा सकता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों ने देश को विभाजित करने की मंशा को बढ़ाने के लिए इसे अपना जन्मसिद्ध अधिकार मान लिया है। मुझे लगता है कि कानून को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, जो देश में दरार पैदा करने की साजिश रच रहे हैं।' इससे पहले महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी कथित अपमानजनक टिप्पणी पर कड़ा रुख अपनाया था। उन्होंने राज्य विधानसभा में बोलते हुए कहा कि अगर अभिव्यक्ति की आजादी किसी को ठेंस पहुंचाती है तो सरकार इसे स्वीकार नहीं करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 10:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kunal Kamra Row: 'दुर्भाग्यपूर्ण... कानून को कार्रवाई करनी चाहिए', कुणाल कामरा विवाद पर बोले CM योगी आदित्यनाथ #IndiaNews #National #KunalKamraRow #CmYogiAdityanath #SubahSamachar