VP Polls: पूर्व जजों ने सुदर्शन रेड्डी पर टिप्पणी के लिए शाह को घेरा; पूर्वाग्रहपूर्ण गलत व्याख्या करार दिया

सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के एक समूह ने सलवा जुडूम फैसले को लेकर विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा कि इससे बचना ही समझदारी होगी। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश कुरियन जोसेफ, मदन बी. लोकुर और जे. चेलमेश्वर सहित 18 सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के समूह ने यह भी कहा कि एक उच्च राजनीतिक पदाधिकारी की ओर से शीर्ष अदालत के फैसले की पूर्वाग्रहपूर्ण गलत व्याख्या से न्यायाधीशों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। दरअसल, शाह ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रेड्डी पर नक्सलवाद का समर्थन करने का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि सलवा जुडूम फैसले के बिना वामपंथी उग्रवाद 2020 तक समाप्त हो गया होता।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 09:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



VP Polls: पूर्व जजों ने सुदर्शन रेड्डी पर टिप्पणी के लिए शाह को घेरा; पूर्वाग्रहपूर्ण गलत व्याख्या करार दिया #IndiaNews #National #SubahSamachar