बालोद: पैरी गांव में अज्ञात शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच में जुटी पुलिस

बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत पैरी गांव के पास सड़े गले हालत में युवक की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह अज्ञात लाश सिकोसा एवं पैरी के बीच खेत पहुंच मार्ग में मिली है। आपको बता दे कि सूचना के बाद पुलिस तत्काल शव अपने कस्टडी में लेकर राजनांदगांव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। और आगे जांच में जुटी हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को कोटवार एवं सरपंच के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ, जिसके बाद गुण्डरदेह पुलिस एवं फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। युवक की लाश को तीन से चार दिन पुराना हो चुका है, जिसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव की जांच कर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आखिर मृतक कौन है उसकी मौत कैसे हुई यह अब तक स्पष्ट नहीं हुई है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 16:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बालोद: पैरी गांव में अज्ञात शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Balod #BalodNews #BalodTodayNews #BalodNewsToday #SubahSamachar