Delhi: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले-विपक्ष के नेता अधिक सौहार्दपूर्ण होते तो ज्यादा जीवंत होता लोकतंत्र

यदि विपक्ष के नेता अधिक सौहार्दपूर्ण होते तो भारत का लोकतंत्र अधिक जीवंत होता। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह बात हिंदू कॉलेज के 126वें स्थापना दिवस समारोह में कही। उन्होंने कॉलेज की छात्र संसद में विपक्ष के नेता का जिक्र करते हुए कहा कि काश हमारे देश में भी ऐसा ही कोई विपक्ष का नेता होता। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रधान ने जैक्वार फाउंडेशन के सहयोग से चार मंजिला नई विस्तारित हिंदू कॉलेज लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम में छात्र राजनीति में अपने अनुभव साझा करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मैंने हिंदू कॉलेज की संसद में प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता से पूछा कि क्या वे एक ही छात्र संगठन से हैं। उन्होंने जवाब दिया कि उनके बीच अच्छे संबंध हैं। समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने विश्वविद्यालय और कॉलेज द्वारा की गई विभिन्न पहलों की प्रशंसा की। उन्होंने छात्र संसद को एक राष्ट्र, एक चुनाव पर बहस आयोजित करने का काम भी सौंपा। उच्च प्रदर्शन वाले नए एयर प्यूरी फायर विकसित करने और पेटेंट कराने में छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों पर प्रकाश डाला, जो स्वास्थ्य और पर्यावरण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। धर्मेंद्र प्रधान ने इस बात पर भी जोर दिया कि हिंदू कॉलेज शिक्षा, नवाचार और सामाजिक प्रभाव में मानक स्थापित करना जारी रखेगा। समारोह में डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह व कॉलेज प्राचार्य प्रो. अंजू श्रीवास्तव भी उपस्थित थीं। डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि शिक्षा न केवल हमारी क्षमताओं को, बल्कि हमारे दृष्टिकोण को भी आकार देती है। प्रिंसिपल प्रो. अंजू श्रीवास्तव ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में हिंदू कॉलेज में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के टॉपर्स को भी सम्मानित किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 18, 2025, 05:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले-विपक्ष के नेता अधिक सौहार्दपूर्ण होते तो ज्यादा जीवंत होता लोकतंत्र #CityStates #DelhiNcr #HinduCollege #UnionEducationMinisterDharmendraPradhan #SubahSamachar