Hamirpur (Himachal) News: मिडल स्कूलों के शिक्षकों, गैर शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर बुलाने का संघ ने जताया विरोध
जाहू (हमीरपुर)। हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित कला स्नातक संघ ने मिडल स्कूलों के शिक्षकों व गैर शिक्षक वर्ग जैसे चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को हाई व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में प्रतिनियुक्ति में बुलाने पर कड़ा विरोध जताया है। हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित कला स्नातक संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल ने कहा कि मिडल स्कूल हाई व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों की संख्या का आधार होते हैं लेकिन हाई व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के प्रमुख कभी शिक्षकों व कभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति पर बुलाने का कार्य कर रहे हैं। इससे मिडल स्कूलों में बच्चों के साथ अध्यापकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को बुलाने पर अध्यापक वर्ग ही स्कूलों में ताला लगाने का कार्य कर रहे हैं जबकि इसका स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य व अभिभावक विरोध कर रहे हैं।प्रदेश में स्कूल शिक्षा बोर्ड हर बार परीक्षा के संचालन के लिए स्कूलों में खर्चा भेजता रहा है लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि दसवीं व जमा दो की परीक्षा खत्म होने तक भी स्कूल शिक्षा बोर्ड ने किसी प्रकार की राशि नहीं भेजी है। इससे बोर्ड परीक्षा में लगे कर्मचारियों को बिना मेहनताना से अपने स्कूलों में वापस आना पड़ा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकारी स्कूलों को बचाने के लिए और निजी स्कूल खोलने के लिए मापदंड तय किए जाएं। प्रशिक्षित कला अध्यापकों की पदोन्नति सूची भी शीघ्र जारी की जाए। इस दौरान संघ के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष देशराज कालिया, महासचिव विजय हीर, हमीरपुर जिलाध्यक्ष संजय वर्मा मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 29, 2025, 19:36 IST
Hamirpur (Himachal) News: मिडल स्कूलों के शिक्षकों, गैर शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर बुलाने का संघ ने जताया विरोध #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #SubahSamachar