Cyber Fraud: तीर्थयात्रियों-पर्यटकों को निशाना बना रहे साइबर ठग, गृह मंत्रालय की सलाह- सावधानी से करें बुकिंग
केंद्र सरकार ने चारधाम तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को निशाना बनाने वाली ऑनलाइन बुकिंग धोखाधड़ी के बारे में लोगों को सचेत किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने चेतावनी में कहा, ये धोखाधड़ी फर्जी वेबसाइटों, भ्रामक सोशल मीडिया पेजों, फेसबुक पोस्ट और गूगल जैसे सर्च इंजनों पर विज्ञापनों के जरिये की जा रही है। समन्वय केंद्र के मुताबिक, इस धोखाधड़ी में पेशेवर दिखने वाली, लेकिन फर्जी वेबसाइटें, सोशल मीडिया प्रोफाइल और व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर विभिन्न सेवाएं देने का दावा किया जा रहा है। इनमें केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर बुकिंग, चारधाम तीर्थयात्रियों के लिए गेस्ट हाउस-होटल बुकिंग, ऑनलाइन टैक्सी आरक्षण, हॉलिडे पैकेज व धार्मिक पर्यटन शामिल हैं। नागरिकों की सुरक्षा के लिए फर्जी वेबसाइटों, विज्ञापनों तथा फर्जी सोशल मीडिया खातों पर रोक लगाई जा रही है। ये भी पढ़ें:BJP:निशिकांत के न्यायपालिका पर दिए बयान से BJP का किनारा; नड्डा बोले- पार्टी ने हमेशा अदालतों का सम्मान किया सेवा न मिलने पर लोगों को धोखाधड़ी के बारे में चलता है पता इन पोर्टलों से भुगतान के बाद जब सेवा नहीं मिलती, तब लोगों को पता चलता है कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। ऐसे में लोग अधिक सावधानी बरतें। भुगतान से पहले वेबसाइटों की प्रामाणिकता की पुष्टि करें। गूगल, फेसबुक या व्हाट्सएप पर प्रायोजित या अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से पहले सत्यापित करें। केवल आधिकारिक सरकारी पोर्टल या विश्वसनीय ट्रैवल एजेंसियों से बुकिंग करें। ये भी पढ़ें:IIM:'5 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य सिर्फ आंकड़ा नहीं'; दीक्षांत समारोह में बोले PM के प्रधान सचिव इन वेबसाइटों का लें सहारा केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर बुकिंग heliyatra.irctc.co.in के जरिये की जा सकती है। सोमनाथ के लिए somnath.org से गेस्ट हाउस बुकिंग हो सकती है। संबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 20, 2025, 05:02 IST
Cyber Fraud: तीर्थयात्रियों-पर्यटकों को निशाना बना रहे साइबर ठग, गृह मंत्रालय की सलाह- सावधानी से करें बुकिंग #IndiaNews #National #UnionHomeMinistry #ChardhamPilgrimage #CyberFraud #SubahSamachar