Wheat Purchase: देश में अब तक रिकॉर्ड 256.31 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद, पिछले साल के मुकाबले 24.78% अधिक
केंद्र सरकार ने रबी विपणन सीजन 2025-26 के दौरान केंद्रीय पूल में अब तक 256.31 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। यह पिछले साल के 205.41 लाख मीट्रिक टन से 24.78 फीसदी ज्यादा है। इस समय जिन प्रमुख राज्यों से खरीद हो रही है, उनमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा हैं। ये भी पढ़ें:Coca Cola Shares:जुबिलैंट बेवरेजेज हिंदुस्तान कोका-कोला होल्डिंग्स में 40% हिस्सेदारी खरीदेगा; CCI की मंजूरी उत्तर प्रदेश में पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक गेहूं खरीद हो रही है। इसमें अभी तक 7.55 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है, जो पिछली बार के 5.88 लाख मीट्रिक टन से कहीं ज्यादा है। पंजाब से 103.89 लाख मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश से 67.57 एलएमटी, हरियाणा से 65.67 एलएमटी की खरीद हो चुकी है। राजस्थान से 11.44 एलएमटी की खरीद हुई है। खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा कि चालू रबी विपणन सत्र में अभी काफी वक्त है। इस बार देश केंद्रीय पूल के लिए गेहूं खरीद पिछले साल के आंकड़ों को काफी बड़े अंतर से पार करने की संभावना है। इसमें किसानों को 24 से 48 घंटों के भीतर भुगतान किया जा रहा है। ये भी पढ़ें:Finance Ministry:वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं- आर्थिक लचीलेपन के लिए घरेलू दक्षता के साथ प्रतिस्पर्धा भी जरूरी सकारात्मक परिणाम खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभागों की ठोस कोशिशों का नतीजा खाद्य सचिव ने कहा, इस साल गेहूं खरीद की स्थिति सकारात्मक परिणाम खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभागों की ठोस कोशिशों का नतीजा है। राज्य विशिष्ट कार्य योजनाओं को राज्यों के साथ पहले ही साझा किया जा चुका है। गेंहू खरीद को लेकर सरकार ने खासी सजगता बरती है। संबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 06:04 IST
Wheat Purchase: देश में अब तक रिकॉर्ड 256.31 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद, पिछले साल के मुकाबले 24.78% अधिक #BusinessDiary #National #WheatProcurement #RabiMarketingSeason #UttarPradesh #Punjab #Rajasthan #Haryana #SubahSamachar