Port Blair: अंडमान-निकोबार के दो दिवसीय दौरे पर शाह, आज सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जनसभा को करेंगे संबोधित

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अंडमान-निकोबार के दो दिवसीय दौरे पर रविवार देर रात पोर्ट ब्लेयर पहुंचे। शाह विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ-साथनेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि शाह सोमवार को राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और नेताजी स्टेडियम में जनता को संबोधित करेंगे। इसी स्थान पर 30 दिसंबर 1943 को नेताजी ने तिरंगा फहराया था। उस समय इस मैदान को जिमखाना मैदान के नाम से जाना जाता था। शाह के सेलुलर जेल का दौरा करने की भी संभावना है।अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद शाह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कोर समिति के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। वह द्वीपसमूह पर विभिन्न विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 01:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Port Blair: अंडमान-निकोबार के दो दिवसीय दौरे पर शाह, आज सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जनसभा को करेंगे संबोधित #IndiaNews #National #UnionHomeMinisterAmitShah #Andamans #AndamanAndNicobarIslands #PortBlair #NetajiSubhasChandraBose #SubahSamachar