Bareilly News: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल आज करेंगी महिला उद्यमियों का सम्मान
बरेली। जल निकासी के लिए 64 करोड़ की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) के संबंध में मंगलवार को शासन स्तर पर मंथन हुआ। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात और जल निगम की कंस्ट्रक्शन और डिजाइन सर्विसेज के एमडी रमाकांत पांडेय समेत कई अधिकारियों ने प्रस्तावित कार्ययोजना की जानकारी ली। इसके बाद शासन से लाभान्वित क्षेत्र का ब्योरा मांगा गया, जिसे दो दिन में भेजा जाएगा। मुंशीनगर, कर्मचारीनगर, छोटी विहार क्षेत्र की करीब एक लाख आबादी को जल भराव से राहत के लिए कई महीने पहले डीपीआर तैयार हुई थी लेकिन सिंचाई विभाग की एनओसी न मिलने से अटक गई थी। असल में जो नाले प्रस्तावित किए गए हैं, उन्हें उसी जगह से गुजारने का प्रस्ताव है जहां अतीत में नहर होती थी। इसीलिए सिंचाई विभाग से एनओसी मांगी गई थी लेकिन एनओसी नहीं मिली। मामला शासन स्तर पर पहुंच गया। एनओसी के लिए शासन स्तर पर नगर विकास विभाग पैरवी कर रहा है। शासन स्तर से की गई वर्चुअल बैठक में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य और जल निगम के परियोजना निदेशक रशुवंश राम भी जुड़े। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 02:58 IST
Bareilly News: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल आज करेंगी महिला उद्यमियों का सम्मान #UnionMinisterAnupriyaPatelWillHonorWomenEntrepreneursToday #SubahSamachar