MSME: सेवा पर्व का केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी करेंगे उद्घाटन, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होगी विशेष चर्चा
Varanasi News: जिले में एमएसएमई की ओर से तीन दिन तक सेवा पर्व मनाया जाएगा। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में रविवार को केंद्रीय एमएसएमई मंत्री उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे मुख्य अतिथि होंगी। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार, उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और मेयर अशोक कुमार तिवारी भी शिरकत करेंगे। एमएसएमई के जाॅइंट सेक्रेटरी विपुल गोयल ने बताया कि तीन दिन तक कार्यक्रम में स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। बनारस की हस्तकला, बनारसी साड़ी, खादी से बने सामान, लकड़ी से बने खिलौने की बिक्री की जाएगी। 10.5 लाख लोगों को 28 हजार करोड़ की दी गई सहायता : विपुल गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना से सूक्ष्म उद्योग से जुड़े देश के 10.5 लाख लोगों को 28 हजार करोड़ की सहायता दी गई है। योजना का लाभ पाने में यूपी प्रथम स्थान पर है। बनारस में 7 वर्षों में 3800 उद्यमियों को लाभान्वित किया गया है। उन्हें विभिन्न उद्योगों से जोड़ते हुए रोजगार उपलब्ध कराए गए हैं। खादी ग्रामोद्योग की सीईओ रूप राशि ने बताया कि देश के 208 खादी इंस्टिट्यूट में 50 हजार आर्टिजन जुड़े हैं। एमएसएमई की ओर से 45499 आर्टिजन को विभागीय योजनाओं का लाभ दिया गया है। एमएसएमई के जॉइंट सेक्रेटरी मिलिंद धर्म राव ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना 17 दिसंबर 2023 को लांच हुई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 15:15 IST
MSME: सेवा पर्व का केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी करेंगे उद्घाटन, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होगी विशेष चर्चा #CityStates #Varanasi #Msme #JitanRamManjhi #RudrakshaConventionCentreVaranasi #VaranasiNews #SubahSamachar