IMD: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले- 2025 तक देशभर में होगा डॉपलर मौसम रडार का नेटवर्क
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि खराब मौसम के संबंध में मौसम विभाग के पूर्वानुमान की सटीकता में पिछले आठ से नौ वर्षों में लगभग 40 फीसदी सुधार हुआ है। इसी क्रम में 2025 तक पूरे देश में डॉपलर रडार नेटवर्क होगा। देश में डॉपलर रडार की संख्या 2013 में 15 से बढ़कर 2023 में 37 हो गई है। भारत अगले दो से तीन वर्षों में 25 और रडार जोड़ेगा, जिससे यह संख्या 62 हो जाएगी। सिंह ने भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के 148वें स्थापना दिवस के मौके पर कहा कि पूर्वानुमान में सुधार के साथ आपदा से संबंधित मृत्यु दर घटकर एक अंक में रह गई है। सुरकंडा देवी पर लगा डॉपलर मौसम रडार आईएमडी ने रविवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में चार डॉपलर मौसम रडार (डीडब्ल्यूआर) चालू किए। इनके चलते पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मौसम निगरानी क्षमताएं मजबूत होंगी। इन्हें उत्तराखंड में सुरकंडा देवी, हिमाचल में जोत व मुरारी देवी और जम्मू-कश्मीर में बनिहाल टॉप पर स्थापित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 06:50 IST
IMD: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले- 2025 तक देशभर में होगा डॉपलर मौसम रडार का नेटवर्क #IndiaNews #National #UnionMinisterJitendraSingh #WeatherRadarNetwork #MeteorologicalDepartment #Forecast #DopplerRadars #SubahSamachar