IMD: 2025 तक पूरा देश डॉपलर वेदर रडार नेटवर्क से हो जाएगा कवर, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किया दावा
साल 2025 तक पूरा देश डॉपलर वेदर रडार नेटवर्क से जोड़ दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को यह दावा किया। वे भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के 148वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में संबोधन दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मौसम विभाग की मौसम को लेकर की जाने वाली भविष्यवाणी की सटीकता में पिछले आठ से नौ वर्षों में लगभग 40 प्रतिशत सुधार हुआ है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के 148वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्वानुमान में सुधार के साथ ही आपदा से संबंधित मृत्यु दर घटकर एक अंक में आ गई है। उन्होंने कहा कि काउंटी में डॉपलर रडार की संख्या 2013 में 15 थी, जोकि अब बढ़कर 2023 में 37 हो गई है। इसके अलावा भारत अगले दो से तीन वर्षों में 25 और रडार जोड़ेगा। इसके बाद यह संख्या 62 हो जाएगी। इस दौरान उन्होंने यह भी दावा किया कि 2025 तक पूरा देश डॉपलर रडार से कवर हो जाएगा। गौरतलब है कि आईएमडी ने रविवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में चार डॉपलर मौसम रडार (डीडब्ल्यूआर) चालू किए। ये पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मौसम निगरानी क्षमताओं को मजबूत करेंगे। ये चार डीडब्ल्यूआर जम्मू और कश्मीर में बनिहाल टॉप, हिमाचल प्रदेश में जोत और मुरारी देवी और उत्तराखंड में सुरकनाडा देवी में स्थापित किए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 18:50 IST
IMD: 2025 तक पूरा देश डॉपलर वेदर रडार नेटवर्क से हो जाएगा कवर, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किया दावा #IndiaNews #National #UnionMinisterJitendraSingh #JitendraSingh #SubahSamachar