MP News: केंद्रीय मंत्री कुलस्ते की बदजुबानी, भरी सभा में कांग्रेस विधायक को दी गालियां, बाद में दी सफाई
केंद्रीय मंत्री और मंडला के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते भरी सभा में कांग्रेस पार्टी और उनके विधायक को गाली देते नजर आए। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि बाद में कुलस्ते में मामले में सफाई भी दी और कहा कि वे जनप्रतिनिधियों का सम्मान करते हैं। बता दें कि वीडियो दो दिन पुराना है। कुलस्ते मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए कहते हैं कि कांग्रेसियों ने अपने15माह में कार्यकाल में लोगों को पानी तक नहीं पिलाया। इसके बाद वे गाली का उपयोग करते हैं। केन्द्रीय मंत्री निवास में आयोजित अपनी सभा का उल्लेख करते हुए कहते हैं कि कांग्रेस व कमलनाथ ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया। हमने तब ही कहा था कि कर्ज माफी योजना को फर्जीवाड़ा थी। कानूनी प्रावधान नहीं होने के कारण एक भी व्यक्ति का कर्ज माफ नहीं होगा। इसके बाद उन्होंने बातों-बातों में निवास के विधायक को बदमाश तक कह डाला। साथ ही उनके झूठ बोलकर भागने की बात भी वे मजे लेकर बताते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो एकमिनट21सेकेंड का है। मामले में सियासत शुरू जबलपुर मध्य-उत्तर विधानसभा के विधायक विनय सक्सेना का कहना है कि वायरल वीडियो से स्पष्ट हो गया कि भाजपा का चरित्र कैसा है। संवैधानिक पद पर बैठे भाजपा के नेता किस तरह की शब्दावली का प्रयोग करते हैं। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई के लिए कांग्रेस लीगल सेल से विचार-विमर्श किया जा रहा है। पुलते जलाएंगे, काले झंडे दिखाएंगे वहींमंडला जिले की निवास विधानसभा से विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले का कहना है कि कांग्रेस शासनकाल में27लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में विधानसभा में जवाब दिया था। केन्द्रीय मंत्री के अपशब्दों को कांग्रेस पार्टी व कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। विरोध में उनके पुलते जलाएंगे और काले झंडे दिखाए जाएंगे। अनौपचारिक चर्चा कर रहे थे : कुलस्ते केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का कहना है कि वे साथियों के अनौपचारिक चर्चा कर थे। वे सभी जनप्रतिनिधियों का सम्मान करते हैं और उनका उद्देश्य किसी को अपमानित करने का नहीं है। किसी ने अनौपचारिक चर्चा का उक्त वीडियो वायरल किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 22:41 IST
MP News: केंद्रीय मंत्री कुलस्ते की बदजुबानी, भरी सभा में कांग्रेस विधायक को दी गालियां, बाद में दी सफाई #CityStates #Jabalpur #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar