UP: शिवपाल यादव के बयान पर बोले केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा- सपा के गुंडे अब नहीं कर पाएंगे गुंडई

बदायूं में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने जिले के भाजपा विधायकों पर तंज कसते हुए उन्हें लुटेरा बताया था। इसके साथ ही भाजपा सरकार पर भी तमाम आरोप लगाए थे। इस पर मंगलवार को ककोड़ा मेला में उद्घाटन के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने सपा पर जमकर निशान साधा। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में सपा सरकार में जो हो रहा था, वही उनको आज भी दिख रहा है। लेकिन अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है। किसी की गुंडई की नहीं चलेगी। उन्होंने शिवपाल का नाम लिए बगैर कहा कि वह समाजवादी पार्टी की चिंता करें। दूसरों की चिंता करने की जरूरत उनको नहीं है। और इस सरकार में सपाइयों की गुंडई चलने वाली नहीं है। जो गुंडागर्दी करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 12:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: शिवपाल यादव के बयान पर बोले केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा- सपा के गुंडे अब नहीं कर पाएंगे गुंडई #CityStates #Budaun #UttarPradesh #UnionMinister #SamajwadiParty #ShivpalYadav #Bjp #SubahSamachar