KERALA: केंद्रीय मंत्री रूपाला आज तिरुवनंतपुरम में मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों का करेंगे उद्घाटन, जानिए फायदा

केरल में पशुपालकों को लाभान्वित करने के लिए केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला गुरुवार को तिरुवनंतपुरम में 29 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों (एमवीयू) और केंद्रीकृत कॉल सेंटर का उद्घाटन करेंगे। एमवीयू को हेल्पलाइन नंबर 1962 के माध्यम से संचालित किया जाएगा। कॉल सेंटर के जरिए पशुपालक फोन कर डॉक्टरों से आपातकालीन सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। एमवीयू के जरिएदूर-दराज के क्षेत्रों में किसानों/पशु मालिकों के घर जाकर उपचार, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, मामूली सर्जिकल हस्तक्षेप, ऑडियो-विजुअल सहायता और अन्य सेवाएं मिल सकेंगी। एमवीयू पशु चिकित्सा मुद्दों के समाधान और देश के दूरस्थ क्षेत्रों में सूचना के प्रसार के लिए वन-स्टॉप सेंटर के रूप में कार्य करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2023, 04:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




KERALA: केंद्रीय मंत्री रूपाला आज तिरुवनंतपुरम में मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों का करेंगे उद्घाटन, जानिए फायदा #IndiaNews #National #UnionMinisterRupala #MobileVeterinary #ThiruvananthpuramToday #Thiruvananthapuram #Kerala #Farmers #AnimalHusbandry #ParshottamRupala #SubahSamachar