Shivraj Singh: शिवराज के बेटे कुणाल की शादी आज, कई वीआईपी महमान होंगे शामिल, चौहान बोले- हमारे घर बेटी आ रही
Shivraj Singh Chouhan Son Kunal Wedding Today: केंद्रीय मंत्री और मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह की आज शादी है। वे शुक्रवार 14 फरवरी को वेंलेंटाइन डे के दिन रिद्धि के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनकी शादी भोपाल के फेमस बैंक्वेट हॉल 'The Vana Greens' में होगी। शादी का कार्यक्रम रात आठ बजे से शुरू होगा। इसके लिए बैंक्वेट हॉल को फूलों से सजाया गया है। इससे पहले गुरुवार को कुणाल और रिद्धि की शादी का एक कार्यक्रम हुआ था। जिसकी तस्वीर शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की थी। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- रिद्धि हमारे घर में बहू नहीं, बेटी के रूप में आ रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 14, 2025, 11:07 IST
Shivraj Singh: शिवराज के बेटे कुणाल की शादी आज, कई वीआईपी महमान होंगे शामिल, चौहान बोले- हमारे घर बेटी आ रही #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #Sehore #SubahSamachar