अनोखे गणपति: काशी की सतह से दो इंच ऊपर हैं यक्ष विनायक, पिता शिव के लिए ली थी प्रतिज्ञा; जानें खासियत

Varanasi News: शिव की नगरी काशी में भगवान गणेश दो रूपों में पूजे जाते हैं- विनायक और हेरम्ब गणपति। हिंदू देवता गणेश का यह प्रतीकात्मक रूप है, जो सभी शक्तियों का अवतार माना जाता है। आस्था की नगरी काशी में वैसे तो अनेक चमत्कारी मंदिर हैं, लेकिन उनमें से एक है पंचमुखी यक्ष विनायक मंदिर, जो विश्वनाथ गली में स्थित है। इस मंदिर की विशेषता यह है कि गणपति काशी में होते हुए भी काशी की धरती पर विराजमान नहीं हैं।इसके पीछे राजा दिवोदास की एक पौराणिक कथा है। कहा जाता है कि शिवजी माता पार्वती के आग्रह पर अपने परिवार सहित कैलाश से काशी (आनंदवन) आकर बस गए। लेकिन उस समय काशी के राजा दिवोदास को देवताओं का आगमन अच्छा नहीं लगा। उन्होंने तपस्या कर ब्रह्माजी से प्रार्थना की कि देवता देवलोक में ही रहें, क्योंकि पृथ्वी तो मनुष्यों के लिए है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 09:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अनोखे गणपति: काशी की सतह से दो इंच ऊपर हैं यक्ष विनायक, पिता शिव के लिए ली थी प्रतिज्ञा; जानें खासियत #CityStates #Varanasi #LordShiva #LordGanesha #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar